ब्रेकिंग….शाहजहांपुर
पुलिस ने ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस और सर्विलांस की टीम ने गिरोह के छह सदस्यों की को गिरफ्तार किया है।
गिरोह से ट्रांसफर्मर से चोरी किया गया ढाई सौ लीटर तेल बरामद हुआ है।
साथ ही 4 कारे और तेल चोरी करने वाले उपकरण बरामद हुए है।
फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ करने में जुटी है।
दरअसल शाहजहांपुर में अलग-अलग इलाकों में कई ट्रांसफार्मरो से तेल चोरी की घटनाएं हुई थी।
इसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपने मुखबिरो का जाल बिछा दिया था।
आज पुलिस को मुखबिर की सूचना से पता चला कि चार वाहनों में सवार एक गिरोह किसी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने की फिराक में है।
जिसके बाद पुलिस ने थाना रोजा क्षेत्र के बरतारा के पास से ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है।
पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया 250 लीटर तेल बरामद किया है।
इसके अलावा गिरोह के पास से चार कारें बरामद हुई है और तेल निकालने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।
पूछताछ में यह भी पता चला कि गिरफ्तार किया गिरोह आसपास के कई जनपदों में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
चोरी किया गया तेल ट्रक ड्राइवर को बेचा जाता था।
और फुटकर में इसकी बिक्री भी की जाती थी।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए साथी चोरों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
