ब्रेकिंग….हरिद्वार
ना लड़की की गलती….ना तेज रफ्तार….फिर भी गाड़ी चढ़ा दी — रुड़की में दर्दनाक हादसा CCTV में कैद,
“ना लड़की की कोई जल्दबाज़ी थी…
ना ड्राइवर ने गाड़ी तेज चलाई थी…
फिर भी उस लड़की को मौत मिल गई…
मोड़ से आती गाड़ी को देखकर वो सड़क के किनारे हो गई थी…
लेकिन ड्राइवर ने उसे देखकर भी ब्रेक नहीं लगाया…और गाड़ी उस पर चढ़ा दी!”
ये मामला है उत्तराखंड के रुड़की का —
जहां की एक CCTV फुटेज देखकर कोई भी दहल जाए।
घटना के CCTV में साफ़ देखा जा सकता है —
एक लड़की छाता लेकर सड़क पार कर रही थी।
मोड़ से गाड़ी आती देख वो सड़क के बिल्कुल किनारे हो गई।
गाड़ी की रफ्तार सामान्य थी… तेज़ नहीं थी…
वक़्त था, जगह थी, सामने लड़की भी दिख रही थी…
फिर भी ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाया, और गाड़ी उस पर चढ़ा दी।
ये महज़ एक्सीडेंट नहीं…
ये लापरवाही, असंवेदनशीलता और ज़िंदगी की अनदेखी का नतीजा है।
हादसे में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
ड्राइवर की पहचान की जा रही है।
“जब रफ्तार तेज नहीं थी…
जब लड़की खुद किनारे हो गई थी…
तो फिर क्यों उस पर चढ़ा दी गई गाड़ी?”
क्या इंसान की जान की अहमियत इतनी कम हो गई है कि
ब्रेक लगाने की ज़रूरत भी महसूस नहीं होती?
