ब्रेकिंग….लखनऊ
मड़ियांव थाना की पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर चोर गिरफ्तार,
करीब दर्जन भर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई
लखनऊ से मोटरसाइकिल चोरी कर लखनऊ के आसपास जनपदों में भी करते थे सप्लाई, मडियांव पुलिस ने कसा शिकंजा तीन गिरफ्तार। अपराध शाखा/मंडियांव पुलिस और डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई।
वाहन चोर दिलीप, अली हुसैन उर्फ सुफियान और शाहिद को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 13 मोटरसाइकिलें की गई बरामद।
गिरफ्तार तीनों शातिर चोरों का लंबा चौड़ा है आपराधिक इतिहास अलग-अलग स्थान में दर्ज है चोरी के मुकदमे।
20 से 25 हजार में बेचते थे चोरी की मोटरसाइकिलें, मंडियांव पुलिस ने कई चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण।
