ब्रेकिंग…हरिद्वार
हरिद्वार में देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश, होटल की आड़ में चल रहा था गंदा खेल, 5 गिरफ्तार,
हरिद्वार – “धार्मिक नगरी हरिद्वार में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का गंदा धंधा… जिसे AHTU की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है।
पुलिस की छापेमारी में जहाँ पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं मुख्य संचालक मौके से फरार हो गया।
हरिद्वार पुलिस ने देह व्यापार के इस नेटवर्क का भंडाफोड़ SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में किया।
कार्रवाई AHTU यानी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने शुक्रवार 27 जून को सत्यम विहार, भूपतवाला में स्थित ‘दिल्ली गेस्ट हाउस’ में की।
छापेमारी के दौरान तीन महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए, जबकि होटल संचालक भाग खड़ा हुआ।
जानकारी के मुताबिक आरोपी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है, जिसने होटल को लीज पर लेकर सेक्स रैकेट का संचालन शुरू कर रखा था।
ग्राहक और लड़कियों के बीच डील सीधे मोबाइल फोन के ज़रिए तय होती थी।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अन्य राज्यों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाता था और देशभर में फैले नेटवर्क से इस गंदे धंधे को चला रहा था।
मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
AHTU टीम में निरीक्षक राखी रावत, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, बीना गोदियाल, कांस्टेबल दीपक, जयराज भंडारी, दीपक चंद और कांस्टेबल गीता शामिल रहे।
फिलहाल पुलिस फरार होटल संचालक की तलाश में जुटी है और इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।”
“हरिद्वार जैसे शहर में जब इस तरह का रैकेट सामने आता है तो सवाल खड़े होते हैं—कहाँ से हो रही है ऐसी गतिविधियों को शह? पुलिस की कार्रवाई काबिले-तारीफ है, लेकिन असल मकसद होगा इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुँचना।
