ब्रेकिंग….संभल
बाल संस्कार शिविर में मिला नैतिक मूल्यों व जीवन कौशल का प्रशिक्षण,
*समापन समारोह कल, बच्चों को खेल, नृत्य व प्रेरक सत्रों से मिला मार्गदर्शन*
संभल – भारत विकास परिषद – मंगलम् द्वारा सिल्वरस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहजोई में आयोजित सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है।
शिविर के अंतिम दो दिनों में विविध प्रेरणादायी एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
बीएमबीएल जैन कॉलेज के निदेशक एवं प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर सम्भव जैन ने शिविर में लगातार दो दिनों तक बच्चों को प्रेरणादायी कथाओं के माध्यम से जीवन के नैतिक मूल्यों, आत्मविकास और मोबाइल की लत से दूर रहने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद किया।
उन्होंने बच्चों को बताया कि कैसे खेल-खेल में बिना संसाधनों के भी जीवन में आनंद पाया जा सकता है और सरलता से जीवन जीया जा सकता है।
इसी क्रम में बच्चों को नृत्य की विशेष कक्षाएं भी दी गईं, जिनका संचालन प्रशिक्षक .तुषार प्रजापति. द्वारा किया गया। डांस से बच्चों में आत्मविश्वास, लयबद्धता और अभिव्यक्ति के नए आयाम विकसित हुए।
इस अवसर पर सिल्वरस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप शर्मा, साधना गुप्ता, भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता प्रांतीय कोषाध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय एडवोकेट एवं प्रांतीय संगठन मंत्री लव कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष विनीत गुप्ता, जूडो कोच एकांश गुप्ता, गोविंद वशिष्ठ सुनील रस्तोगी,राजीव कुमार सेंगर,डा.राजेंद्र कुमार आर्य एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
शिविर का समापन समारोह 27 जून को संपन्न होगा, जिसमें सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
