ब्रेकिंग…अयोध्या
पुलिस ने ऑयल टैंकर्स से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,
दो दिन पूर्व यह चोर कोतवाली बीकापुर के परोमा गांव के पास खड़े एक टैंकर से डीजल चुरा रहे थे तभी ड्राइवर ने देख लिया और चोरी करने का विरोध किया जिस पर चोरों ने ड्राइवर पर फायरिंग करते हुए भाग गए थे लेकिन स्थानीय लोगों के प्रयास से एक चोर मौके पर ही पकड़ गया था।
इसके बाद कोतवाली बीकापुर पुलिस ने पकड़े गए चोर के माध्यम से तीन अन्य चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जिन चोरों ने ऑयल टैंकर्स के ड्राइवर पर फायरिंग की थी उनमें मनजीत पासी धर्मेंद्र लोधी राहुल पासी व राजन यादव शामिल है।
यह सभी अमेठी जनपद के रहने वाले हैं।
इनके पास से एक कार एक देसी तमंचा चोरी गया 85 लीटर डीजल एक पाइप व अन्य टूल बरामद हुए हैं।
