ब्रेकिंग….संभल
नगर पालिका चंदौसी की जमीन पर बनी अवैध रजा ए मुस्तफा मस्जिद को बुलडोजर की कार्रवाई कर तोड़ा गया.
संभल … चंदौसी नगर पालिका बनी रजा ए मुस्तफा मस्जिद को आज प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई करके तोड़ा गया,,
नगर पालिका चंदौसी द्वारा लक्ष्मणगंज मोहल्ले के लोगों को 5 जून के लिए नोटिस दिया गया था और 15 दिन का समय दिया गया था कि 15 दिन के अंदर अपने मकान एवं इमारत को अपने आप तोड़ ले अन्यथा बुलडोजर की कार्रवाई करके उसको तोड़ा जाएगा…
15 दिन पूरे होने के बाद भी लोगों ने नगर पालिका चंदौसी की जमीन पर बनी इमारत को नहीं हटाया लेकिन औपचारिकता के रूप से रजा ए मुस्तफा मस्जिद के कमेटी के लोगों ने मस्जिद को तोड़ना शुरू किया लेकिन वह भी 15 दिन में मस्जिद को नहीं हटा पाए आज चंदौसी के एसडीएम विनय मिश्रा अपने साथ नगर पालिका की टीम और RRF, पीएसी और स्थानीय पुलिस को लेकर के लक्ष्मण गंज मोहल्ले में पहुंचे..
एसडीएम चंदौसी विनय मिश्रा की देखरेख में बुलडोजर से कार्रवाई शुरू हो गई है और रजा ए मुस्तफा मस्जिद को को तोड़ने की कार्रवाई बुलडोजर से शुरू की गई सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए पूरे मोहल्ले में भारी पुलिस फोर्स RRF स्थानीय पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है..
अगर विरोध की बात करें तो नगर पालिका प्रशासन ने पहले ही संवैधानिक तौर पर लोगों को नोटिस दिए थे और मुनादी भी कराई थी उसके बावजूद भी लोगों ने अपने अवैध बने मकानों को नहीं हटाया तो इस कार्रवाई को प्रशासन द्वारा शुरू करना पड़ा।
