ब्रेकिंग…..संभल
इंग्लिश मीडियम स्कूलों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकों से पढ़ाते मिले गुरुजी, स्कूलों पर लटकी कार्रवाई की तलवार।
संभल – कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक हुई जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशा पर जनपद सम्भल में संचालित समस्त CBSC तथा आई.सी.एस.ई सेकेंडरी सीनियर सेकेंडरी कुल 34 स्कूलों में निर्धारित एनसीईआरटी एससीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों का प्रयोग, संस्थाओं द्वारा छात्र एवं छात्राओं से लिए जाने वाले शुल्क , यूनिफॉर्म, अन्य बिन्दुओं पर जनपद के 34 अधिकारियों को लगाया गया था।
22 विद्यालयों की आख्या रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है तथा अन्य की भी शीघ्र प्राप्त हो जाएगी।
बैठक में विद्यालय वार समीक्षा की गयी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि अधिकांश विद्यालयों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकें संचालित होना पाया गया तथा विद्यालयों में बिना जिला शुल्क नियामक समिति के अनुमोदन के शुल्क बढोत्तरी का मामला भी संज्ञान में आया है।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से वार्ता करें एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों को लेकर तथा उन्होंने कहा कि आज ही जिन विद्यालयों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पायी है वह आ जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी को समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाए।
बैठक में सभी विद्यालयों की रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम निर्णय लेने को लेकर सहमति बनी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा,जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार , वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार, हिन्द इंटर कॉलेज सम्भल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार खन्ना, एवं अभिभावक बबीता पाण्डेय एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
