Monday, January 27, 2025
HomeIN24 Liveहरदोई-मतदाता दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली,दिलाई गई शपथ

हरदोई-मतदाता दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली,दिलाई गई शपथ

ब्रेकिंग…. हरदोई

मतदाता दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली,दिलाई गई शपथ।

संडीला – मतदाता राष्ट्रीय दिवस पर संडीला के दिव्यानंद विद्या मंदिर महाविद्यालय में उप जिलाधिकारी की उपस्थित में छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई वह शपथ दिलाई गई।

बच्चों ने मेंहदी, रंगोली,चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रथम ,द्वितीय व तृतीय आने वालों को शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।

इसके अलावा निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी,सुपरवाइजर व बी0 एल0 ओ0 को प्रशस्ती पत्र देकर उपजिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

संभल-अटल शताब्दी वर्ष के अवसर पर जनपद पहुंचे होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस…लखनऊ-भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और वैकल्पिक संविधान लाने की बात करने वालों पर न्यायपालिका को स्वतः संज्ञान लेकर जेल भेजना चाहिए- शाहनवाज़ आलमलखनऊ-उत्तराखंड में आज से UCC लागू होने पर दारुल उलूम इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के प्रवक्ता सुफियान निजामी का बयानआगरा-पूरे देश के साथ आगरा शहर में भी गणतंत्र दिवस की दिखाई दी धूमसंभल-बहजोई महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का किया गया आयोजनहरदोई-मतदाता दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली,दिलाई गई शपथआगरा-आगरा में पुलिस से बेख़ौफ़ हुए दबंगआगरा-आगरा में नगर निगम ने की बड़ी कार्यवाहीलखनऊ-तहसील मलिहाबाद क्षेत्र के सहीजना गांव और जलामऊ गांव में किया गया अवैध मिट्टी खननलखनऊ-जोन-7 में ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाने पर मॉडल शॉप सीललखनऊ-मजदूरी मांगने गए मजदूर को पैसे मांगना पड़ा महंगासंभल-संभल में 87 देव तीर्थ का वर्णन आता है जिसमें में से 41 तीर्थ चिन्हित कर लिए गए संभल डीएमसंभल-RSS और BJP पर राहुल गांधी के विवादित बयान को लेकर मामला बढ़ता जा रहा हैसंभल-हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने डीएम को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापनलखनऊ-सॉफ्टवेयर के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तारसंभल-न्यायिक जांच आयोग की टीम बयान लेने आई थीं उसके सामने पेश हुए…..तिवारीसंभल-संभल सपा नेता फिरोज खां पहुंचे निरीक्षण भवन न्यायिक जांच आयोग से मिलनेसंभल-संभल पहुंची न्यायिक जांच कमेटीलखीमपुर खीरी-ओवरटेकिंग सड़क हादसा,बस ने दो ट्रैक्टर ट्राली को उड़ायालखीमपुर-छोटी काशी गोला पहुंचे डीएम और एसपी कॉरिडोर निर्माण कार्य का लिया जाएजा