ब्रेकिंग….लखनऊ
घूसखोरी के दोषी तत्कालीन ARTO,3 सिपाहियों को सजा,
25 साल पुराने मामले में एंटी करप्शन कोर्ट ने सुनाई सजा,
4 दोषियों को कोर्ट ने तीन-तीन साल कैद की सज़ा सुनाई,
चारों दोषियों पर कोर्ट ने 25-25 हज़ार का जुर्माना लगाया,
कानपुर नगर के तत्कालीन ARTO अनिल गोविल को सजा,
सिपाही शरणजीत सिंह, साबिर अली,अयूब खान को सजा,
एक आरोपी श्याम सुंदर पांडे सबूत के अभाव में हुआ बरी,
सीएस एंसन की सुनवाई के दौरान हो चुकी है मौत,
17 जून को कानपुर RTO कार्यालय परिसर में पकड़े गए थे,
सीज टैंकर को छोड़ने के नाम पर 5 हजार ली थी घूस।