ब्रेकिंग….राजस्थान
डीडवाना से खबर, सीवा उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम की बड़ी लापरवाही, गुवाड़ में हुआ महिला का प्रसव,
डीडवाना – भले ही प्रदेश की सरकार चिकित्सा सुविधाओं को बेहतरीन बनाने का दावा पेश कर रही है।
और करोड़ो रुपयों के बजट चिकित्सा सुविधाओं में लग रहे है।
लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
हाल ही में डीडवाना के सींवा गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है।
जिसको लेकर ये कहा जा सकता है।
कि गुहार लगाने के बाद भी गर्भवती महिला के साथ न्याय नही हुआ।
दरअसल बुधवार की देर रात सींवा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
घुमक्कड़ बनबागरिया परिवार की गर्भवती महिला का प्रसव कराने के लिए एएनएम के पास गुहार लगाई।
लेकिन तड़पती गर्भवती महिला पर एएनएम को बिल्कुल भी दया ना आई।
महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि एएनएम ने भर्ती कर डिलेवरी करवाने से साफ मना कर दिया।
और उन्हें रात्रि में लाडनूं अस्पताल जाने के लिए कह दिया।
परिजनों ने महिला के लिए गुहार लगाई।यह भी बताया कि इसे अत्यधिक दर्द हो रहा है।
लेकिन फिर भी सुध नही ली गयी।
गर्भवती महिला का नाम कानूडी है।
जिसने इस कड़ाके की सर्दी में सींवा गांव में ही उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने गुवाड़ में प्रसव पीड़ा सहकर बच्चे को जन्म दिया।
देर रात गुवाड़ में अलाव के सहारे बैठकर परिजन प्रसव करवाते रहे।
लेकिन बावजूद इसके एएनएम ने दरवाजा तक नहीं खोला।
इसके बाद ग्रामीणों ने पीड़िता को 108 एंबुलेंस से लाडनू के राजकीय अस्पताल में भेज दिया।
मामला इतना ही काफी नहीं था।
अब लाडनू के राजकीय अस्पताल से भी महिला को डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल रेफर किया गया।
जहां पर महज खानापूर्ति कर महिला को छुट्टी दे दी गई।
इन स्थितियों में प्रसव होना सरकारी तंत्र की लाचारी को दर्शाता है।
परिजनों ने सबंधित एएनएम पर जातिगत भेदभाव का आरोप भी लगाया है।
शिकायत जब कि गयी तो पुलिस ने भी महज समझाइश कर मामला शांत करवा दिया।