ब्रेकिंग…. दिल्ली
DUSU चुनाव नतीजे पर रोक का मामला,
मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट कल करेगा सुनवाई,
पिछली सुनवाई में HC ने DUSU छात्र नेताओं से कहा था
हम नतीजे रोक कर रखना नहीं चाहते हैं,
आप सार्वजनिक संपत्तियों को साफ कर पेंट करा दें और हम अगले दिन काउंटिंग करा देंगे,
HC के आदेश पर फिलहाल DUSU चुनाव के नतीजे पर लगी हुई है रोक,
पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा था कि
सार्वजनिक संपत्ति को जो नुकसान पहुंचाया गया है
उससे पहले साफ किया जाए,
जब तक साफ नहीं होंगे,
तब तक चुनाव के नतीजे घोषित नहीं किए जाएंगे।