औरैया-संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

1 min read

ब्रेकिंग….औरैया

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,

औरैया – यूपी के औरैया जनपद के ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ीयानी में उस समय हड़कंप मच गया,

जब खेत में खड़े नीम के पेड़ से गमछे के सहारे फंदे से युवक का लटकता हुआ शव मिला,

शव मिलने की सूचना से मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल,

परिजनों ने लगाया हत्या कर टांग देने का आरोप,

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर कर शव को भिजवाया पोस्टमार्टम के लिए,

तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच के उपरांत कार्यवाही की कही बात,

सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद बना मौत का कारण,

मृतक की पत्नी ने राजस्व अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप,

गांव के ही लोगों पर हत्या कर शव पेड़ पर टांगने का भी लगाया आरोप,

यूपी के औरैया जनपद के ऐरवाकटरा थानाक्षेत्र के बडियानी गांव में बुधवार देर रात्रि 32 वर्षीय युवक का शव नीम के पेड़ पर गमछे से लटकता मिला,

शव को देखकर परिजनों द्वारा पड़ोसियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए काफी देर तक शव को नीचे नही उतारने दिया,

सूचना पाकर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बिधूना और थाना प्रभारी ऐरवाकटरा संत प्रकाश पटेल द्वारा काफी समझाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए,

करीब 3 घंटे बाद रात्रि करीब 1 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,

बडियानी गांव निवासी वर्मादीन शाक्य का 32 वर्षीय पुत्र देवेंद्र शाक्य बुधवार शाम को खेत पर गेहूं के गट्ठे बांधने की बात कहकर चला गया और पत्नी से जानवरो को चारा डालने के बाद खेत पर आने को कहा,

जब पत्नी रीतू देवी उर्फ पूजा बच्चों के साथ खेत पर पहुंची तो देवेंद्र वहां नहीं पाया,

तो पूजा चिंतित हुई और परिजनों को सूचना दी,

काफी ढूंढने के बाद रात्रि करीब 9 बजे पूजा को खेतों पर नीम के पेड़ में देवेंद्र का शव गमछे से लटकता मिला,

जिसे देखकर पूजा दहाड़ मारकर गिर पड़ी,

चीख पुकार सुनकर परिजन और गांव वाले लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंच गए,

घटना की सूचना ऐरवा कटरा पुलिस को दी गई,

मौके पर पुलिस के पहुंचने पर परिजनों द्वारा गांव के ही कुछ लोगों पर जमीन को लेकर चल रहे विवाद के कारण हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश दिखाते हुए शव को नीचे नहीं उतारने दिया,

इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा परिजनों को काफी समझाने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए और रात्रि करीब 1 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,

परिजनों ने बताया कि मृतक देवेंद्र चार भाइयों में तीसरे नंबर का था,

मृतक देवेंद्र की शादी करीब 9 बर्ष पूर्व पूजा के साथ हुई थी और दो बच्चे अभिकर्ष 7 बर्ष और उत्कर्ष 4 बर्ष है,

क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी,

मृतक की पत्नी रीतू उर्फ पूजा ने बताया कि उसके घर के सामने करीब 4 बीघा गौचरा की सरकारी भूमि है जिसपर गांव के ही एक परिवार का कब्जा है और अब वह मृतक देवेंद्र के घर के सामने उसी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा रहा है,

जिसकी शिकायत देवेंद्र द्वारा जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी,तहसीलदार और थाना पुलिस से की गई,

लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,

कुछ दिन पूर्व शिकायत की जांच करने आए एक अधिकारी पर जेल में डालने की धमकी देकर कोरे कागज पर दस्तखत कराए जाने का आरोप भी मृतक की पत्नी द्वारा लगाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *