गोरखपुर:-सीएम कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंचकर,वकीलों ने अपने उजारीकरण का आरोप लगाते किया प्रदर्शन,दी चेतावनी

1 min read

ब्रेकिंग….गोरखपुर

सीएम कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंचकर,वकीलों ने अपने उजारीकरण का आरोप लगाते किया प्रदर्शन,दी चेतावनी,

गोरखपुर- जनपद में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया,

और अचानक पुलिस और जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए,

जब सैकड़ो की संख्या में वकील मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंच कर अपना विरोध प्रदर्शन करने लगे,

इस दौरान वकीलों ने सरकार पर अपने उजारीकरण का आरोप लगाते हुए,

इसको तत्काल बंद करने की मांग कर डाली,

साथ ही मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दिया,

आपको बता दे की जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर के अधिवक्ता सैकड़ो की संख्या में कैंट थाना क्षेत्र के गोकुल भवन के बाहर पहुचकर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे,

हालांकि कुछ ही देर में वहा सीएम का आगमन होने वाला था,

ऐसे में वकीलों का उग्र रूप देकर कर पुलिस और प्रशासन का हाथ पांव फूल गए,

बड़ी सख्या में पहुचे अभिवक्ताओ ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में जो बिल्डिंग आज से 3 साल पहले तोड़ दी गई थी,

वहां पर अभी तक नवनिर्माण नहीं हो सका,

इसके अलावा निर्माण का जो तीसरा नक्शा भेजा गया है,

उसमे दो बिल्डिंग 6 मंजिला की बनेगी,

इसमें ट्रेजरी, मालखाना सहित तमाम विभागों को जगह दी जाएगी,

लेकिन उसमे अधिवक्ताओं को कोई जगह नहीं नहीं दी जा रही हैं,

उन्होंने कहा कि हमारी पहली मांग हैं,

कि हमारे सर से छत न छीना जाय,

अगर निर्माण कार्य की बहुत जरूरत हो तो हमको पहले उचित स्थान दिया जाए,

अगर हमारे लिए कोई स्थान नहीं है तो इस बिल्डिंग को ना तोड़ा जाए,

अगर हमारी बातो को नजरअंदाज किया गया,

और बाते नही मांगी गई,

तो हम वहीं पर धरने पर बैठ जाएंगे,

लेकिन हम बिल्डिंग को तोड़ने नहीं देंगे,

पूरे मंडल पूरे प्रदेश पूरे देश में हम लोग जरूरत पड़ी तो हड़ताल भी करेंगे,

हालांकि पुलिस और जिला प्रशासन ने किसी तरीके से उनको समझा बुझाकर वहां से हटाया,

लेकिन इन सबके बीच मुख्यमंत्री के आगमन से पहले अफरा तफरी का माहौल बन गया और पुलिस और जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *