Tuesday, July 22, 2025
Home Blog Page 62

शाहजहांपुर-DM ने की नारकोटिक्स के कार्यों की समीक्षा बैठक

0

ब्रेकिंग…. शाहजहांपुर

DM ने की नारकोटिक्स के कार्यों की समीक्षा बैठक

शाहजहांपुर – जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नारकोटिक्स/आबकारी विभाग संबंधित कार्य, सीएम डैशबोर्ड (कानून व्यवस्था) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने नारकोटिक्स एवं आबकारी विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में बनने एवं बिकने वाली कच्ची अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही करना सुनिचिश्ति करे।

जिलाधिकारी ने जिला विद्यलय निरीक्षक को निर्देश दिए कि विद्यालयों के आसपास मादक पदार्थों की बिक्री होने की जानकारी कर कार्यवाही कराएं।

उन्होने मेडिकल स्टरों पर एक्सपायरी दवाई, अवैध दवाई बिक्री पर छापेमारी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों के निस्तारण में तेजी जाएं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, डीआईओएस हरिवंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, औषधि निरीक्षक शालिनी मित्रा सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहै।

ललितपुर-व्यक्तियों को आपदा एवं दुर्घटना से बचाव के लिए किया गया जागरूक

0

ब्रेकिंग….ललितपुर

व्यक्तियों को आपदा एवं दुर्घटना से बचाव के लिए किया गया जागरूक।

ललितपुर – तहसील महरौनी सभागार में उप जिलाधिकारी राजबहादुर की अध्यक्षता में एनडीआरएफ टीम गाजियाबाद यूनिट द्वारा फेमेक्स कार्यक्रम के तहत राजस्व टीम को तथा तहसील परिसर से संबंधित व्यक्तियों को आपदा एवं घटना दुर्घटना से बचाव हेतु जानकारी दी गई तथा सीपीआर का सही तरीका बताते हुए जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम में तहसीलदार महरौनी द्वारा समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं उपस्थित किसान तथा अधिवक्ताओं को उक्त कार्यक्रम व सेशन से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि बचाव का सही तरीका आपको पता है, तो आप किसी की भी जान बचा सकते हैं।

अगर सही तरीका का ज्ञान नहीं है तो जान बचाना बहुत मुश्किल होता है।

इसलिए सीपीआर घटना दुर्घटना में देना आना चाहिए, जिससे जीवन की रक्षा हो सकती है।

उक्त कार्यक्रम में आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह द्वारा अग्निकांड एवं गैस रिसाव आदि आपदाओं के संबंध में जानकारी दी गई, तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय महरौनी में विद्यार्थियों एवं स्टाफ रसोईया आदि को भी फेमेक्स कार्यक्रम के तहत आपदा से बचाव घटना से बचाव दुर्घटना से बचाव हेतु जागरूक किया गया।

कुशीनगर-यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा

0

ब्रेकिंग…कुशीनगर

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुशीनगर में की पहुंच.

पुलिस लाइन में उतरा राज्यपाल का हेलीकॉप्टर.

पुलिस लाइन से कार से कलेक्ट्रेट पहुंचीं राज्यपाल.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन वितरण.

भूमि पट्टा वितरण करेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी प्रस्तावित.

कार्यक्रम रविन्द्र नगर जिला मुख्यालय पर आयोजित.

12:10 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगी राज्यपाल.

नागपुर-महाल इलाके में तनाव का माहौल

0

ब्रेकिंग….नागपुर

महाल इलाके में तनाव का माहौल।

VHP-बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद बवाल।

महाराष्ट्र के नागपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प।

नागपुर के महाल इलाके में 2 गुटों के बीच झड़प।

इलाके में पत्थरबाजी और आगजनी से तनाव।

पत्थरबाजी में कई गाड़ियों को हुआ नुकसान।

सुबह शिवाजी पार्क के पास हुआ था प्रदर्शन।

औरंगजेब की कब्र हटाने की कर रहे थे मांग।

संभल-संभल में होली मिलन के दौरान ग्रामीण आपस में भिड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0

ब्रेकिंग….संभल

संभल में होली मिलन के दौरान ग्रामीण आपस में भिड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

दोनों ओर से हुईं नौक झोंक और गाली गलोंज,

नोकझोंक के दौरान युवक ने लहराये गए तमंचा

तमंचा लहराते वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल,

मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद भी पुलिस की तरफ से नहीं की गई तमंचा लहराने वाले युवक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव मझोला का मामला।

ललितपुर-बढ़ाए गए गृहकर के विरोध में उतरे महरौनी बासी

0

ब्रेकिंग….ललितपुर

बढ़ाए गए गृहकर के विरोध में उतरे महरौनी बासी।

एंकरिंग– गृहकर के नाम पर जनता पर डाला गया अतिरिक्त बोझ।

नए गृहकर के द्वारा तोड़ी जायेगी आमजन कि कमर।

महरौनी कि जनता ने गृहकर के विरोध में पैदलमार्च करते हुए गृहकर के विरोध में लगाए नारे।

एक तरफ रोजगार से त्रस्त जनपद बासी ऊपर से बढ़ते यह कर आखिर कैसे जीपन यापन करे जनता।

नया गृहकर आमजन कि कमर तोड़ने का करेगा काम।

संभल-शाही जामा मस्जिद पर ASI की कार्रवाई पर वकील जफर अली का बयान

0

ब्रेकिंग….संभल

शाही जामा मस्जिद पर ASI की कार्रवाई पर वकील जफर अली का बयान,

ASI ने मस्जिद के बाहरी हिस्से की नाप-जोख की – जफर अली,

अब उच्च अधिकारियों से अप्रूवल लिया जाएगा – जफर अली,

होली से पहले अप्रूवल मिलना मुश्किल, बाद में होगी पुताई,

ASI की टीम मेल के जरिए अप्रूवल लेगी,

ASI की कार्रवाई पर स्थानीय लोगों की नजर,

संभल कोतवाली क्षेत्र की शाही जामा मस्जिद का मामला।

हमीरपुर-हमीरपुर की जिटकरी खदान 25/18 व 25/3 में मौरंग के अवैध खनन का खेल जारी

0

ब्रेकिंग….हमीरपुर

हमीरपुर की जिटकरी खदान 25/18 व 25/3 में मौरंग के अवैध खनन का खेल जारी,

👉सरकारी नियम नीतियों को ताक में रखकर धडल्ले से अवैध खनन जारी,

👉नदी की जलधारा से छेडछाड कर प्रतिबंधित मशीनों से निकाली जा रही मौरंग,

👉दर्जनों प्रतिबंधित मशीने नदी का सीना छलनी करने में लगी,

👉पैसा पावर और सिस्टम की दम पर खनन कारोबारी दबंगई से करा रहा अवैध खनन

👉रात होते ही होने लगता है अवैध खनन लोगों की जमीन पर अवैध तरीके से निकाले जाते ट्रक

👉प्रतिबंधित मशीनों के जरिए नदी में बडे बडे गड्ढे खोदे गए,जलीय जीवों को मौत की कगार तक पहुंचा रहा खनन कारोबारी,

👉सरीला क्षेत्र के जिटकरी में संचालित 25/18 व 25/3 मौरंग खदान का मामला…।।

सीतापुर-बदमाशों के हौसले बुलंद, पूर्व प्रधान को मारी पांच गोलियां

0

ब्रेकिंग…..सीतापुर

बदमाशों के हौसले बुलंद, पूर्व प्रधान को मारी पांच गोलियां,

सीतापुर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।

बदमाशों द्वारा लगातार गोलीकांड की घटनाओं को अंजाम देकर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी जा रही है।

न्यायालय के अधिवक्ता शमीम कौशर सिद्दीकी के मुंशी और पूर्व प्रधान गोपी यादव पर बदमाशों ने सोमवार को जानलेवा हमला कर दिया।

घर जाते समय रास्ते में घात लगाकर बदमाशों ने उन पर पांच गोलियां दागीं।

घटना थाना रामकोट क्षेत्र के बरगदिया गांव के पास हुई।

गंभीर रूप से घायल गोपी यादव को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने इस हमले के पीछे चुनावी रंजिश को कारण बताया है।

उनका आरोप है कि मौजूदा प्रधान ने हमले को अंजाम दिलाया।

इससे पहले भी गोपी यादव पर कई बार हमले हो चुके हैं।

परिजनों का कहना है कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री और डीजीपी तक कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

संभल-डिग्री कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

0

ब्रेकिंग….संभल

डिग्री कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह,

संभल – बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने आपसी सौहार्द और भाईचारे के संदेश के साथ एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर ‘दि बहजोई एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट, बहजोई’ के मंत्री अजय कुमार “तंबाकू”, महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लव कुमार सर्राफ, सचिव अजय कुमार ‘आयरन’, उपाध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता, सदस्य मनीष कुमार, सूर्यप्रकाश राजू, कन्हैया लाल, यश कठेरिया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक भगवान सिंह चौहान और एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने संगीतमय प्रस्तुति देकर माहौल को आनंदमय बना दिया। 

इस अवसर पर सचिव अजय कुमार ‘आयरन’ ने सभी सदस्यों और स्टाफ को होली की शुभकामनाएँ दीं। साथ ही प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

समारोह के अंत में रंगों और संगीत की खुशियों के बीच सभी ने एक-दूसरे के साथ होली के रंगों में रंगकर उत्सव को यादगार बना दिया।

इस समारोह में महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारीगण जिनमें गौरव वार्ष्णेय, संजय कुमार, डॉ. गीता, गीता रानी, भगवान सिंह चौहान, रामतीरथ, पूजा शर्मा, नेमपाल सिंह यादव, दीप्ति वार्ष्णेय, तृप्ति आर्य, डॉ. बलवीर, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
आगरा-भाजपा नेता की माँ की ट्रेन में अस्थियां हुई चोरीआगरा-दिल्ली से गिरफ्तार धर्मांतरण गैंग का साजिशकर्ता अब्दुल रहमान लाया गया आगरासंभल-मुस्लिम समाज और एसपी संभल ने कावड़ियों का सम्मान किया और उन्हें पुष्प वर्षा कर फल और जल वितरित कियाआगरा-पिनाहट घाट चंबल नदी पर पहुंचे हजारों काँवडियेसंभल-रात्रि में ड्रोन उड़ने के मामलों के मद्देनजर एसपी कृष्ण विश्नोई का बड़ा कदमआगरा-18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हुआ तीन साल का कारावासआगरा-पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंगपीलीभीत-पुलिस के द्वारा ₹50000 के इनामी ठग को गिरफ्तार किया गया हैलखनऊ-इंदिरा नगर में एक युवक की हत्या का खुलासा हुआ हैलखनऊ-सराय माली खां की कंघी टोला इलाके में फूटा जनता का गुस्सालखनऊ-लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाया हैलखनऊ-बीकेटी थाना क्षेत्र में घर में अकेली पाकर नाबालिक हिन्दू लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश की गईलखनऊ-राजधानी लखनऊ का हुसैनगंज पॉवर हाउस बना शराब पीनें का अड्डालखनऊ-मौलाना सज्जाद नोमानी से स्वामी प्रसाद मौर्य ने की मुलाकातसिद्धार्थनगर-बरांव शरीफ में स्थित सूफी हजरत शाह मुहम्मद यार अली का 59वां सालाना उर्स शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआसंभल-संभल में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गयासंभल-27 जुलाई 2025 को समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगासंभल-उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अगस्त 2025 के लिए खाद्यान्न वितरण की तिथियां निर्धारित की गई हैंसंभल-जींस की पेंट्स के वाशिंग प्लांट पर प्रशासन ने मारा छापासंभल-हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा विधायक इकबाल महमूद के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है