प्रेम कहानी का दुखद अंत: बहजोई में प्रेमी ने प्रेमिका का गला काटा, फिर खुद को दी फाँसी.
संभल बहजोई, उत्तर प्रदेश: प्यार, तकरार और फिर जान पर वार।
उत्तर प्रदेश के बहजोई में एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने प्यार के रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यहाँ, एक प्रेमी जोड़े के बीच पनपे आपसी विवाद ने दो जिंदगियों का खूनी अंत कर दिया। मुराब मोहल्ले में एक लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी अमन ने पहले अपनी प्रेमिका का गला काटा और फिर खुद फाँसी के फंदे पर झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना बहजोई कोतवाली क्षेत्र के मुराब मोहल्ले की है, जहाँ अमन नाम का एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था।
दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे, लेकिन उनके रिश्ते में तब दरार आ गई जब प्रेमिका किसी अन्य व्यक्ति के करीब आने लगी।
प्रेमिका, जो मूल रूप से बदायूँ जिले के इस्लामनगर की रहने वाली है, का किसी और से संबंध बन गया था, जिस पर अमन बेहद नाराज़ था।
उसने कई बार अपनी प्रेमिका को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी।
जब सभी प्रयास विफल हो गए, तो अमन ने एक खौफनाक कदम उठाने का फैसला किया।
उसने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई।
घटना के दिन, अमन ने अपनी प्रेमिका का गला चाकू से काट दिया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया।
इसके बाद, उसने अपनी प्रेमिका को अलविदा कहकर खुद को फाँसी लगा ली।
दर्द से तड़पती प्रेमिका की चीखें सुनकर पड़ोसियों ने तुरंत दरवाज़ा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
अंदर का नज़ारा देखकर सभी दंग रह गए।
अमन का शव फाँसी पर लटका हुआ था और उसकी प्रेमिका खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी थी।
पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल प्रेमिका को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया।
उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
प्रेमिका अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है, जबकि अमन इस दुनिया को छोड़कर जा चुका है।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि रिश्तों की नाजुक डोर जब टूटती है, तो उसका अंजाम कितना भयावह हो सकता है।
आपसी समझ और संवाद की कमी के कारण एक प्यार भरी कहानी का अंत इस तरह दर्दनाक हो गया।
इस मामले की पुलिस द्वारा आगे की जाँच की जा रही है, ताकि घटना के सभी पहलुओं का खुलासा हो सके।
यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि प्यार में बेवफाई और बदले की भावना से कैसे मासूम जिंदगियाँ बर्बाद हो सकती हैं।
*विद्या भारती द्वारा आयोजित विभागीय गणित मेला प्रतियोगिता*
संभल – *कृष्ण मुरारी मनोरमा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज* बहजोई (संभल) में *विभागीय गणित मेला प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया। जिसमें विद्या भारती से सम्बद्ध पांच विद्यालयों के भैया बहनों ने प्रतिभाग किया। इसमें गणित से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं *गणितीय प्रदर्श, वैदिक गणित प्रश्न मंच, गणित पत्र प्रस्तुतीकरण, गणित प्रयोगात्मक प्रतियोगिता जिसमें बाल, किशोर और तरुण वर्ग एवं आचार्य पत्र प्रस्तुतीकरण* सम्मिलित रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। जिसमें *विद्यालय प्रबंध समिति* के अध्यक्ष नरेश चंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अवनेश, प्रबंधक चिराग वार्ष्णेय, *संभाग निरीक्षक* उपेंद्र शर्मा, *जिला समन्वयक* भोपाल सिंह शास्त्री, *विद्यालय के प्रधानाचार्य और व्यवस्था प्रमुख* नरेंद्र मोहन,वीरपाल, विश्व दीपक, शिव शंकर शर्मा,देवेश यादव तथा *निर्णायक मंडल* में गोपाल बाबू वार्ष्णेय,अनिल शर्मा,सुबोध,रवि शर्मा के सहयोग से प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया। *गणित प्रदर्श* में *बाल वर्ग* में *सम बहुभुजों के गुणधर्म पर आधारित प्रदर्श* में *प्रथम स्थान* तनु यादव (विद्या मंदिर बहजोई), द्वितीय स्थान प्रिंस (राजेश विद्या मंदिर चंदौसी), तृतीय स्थान श्रेयस तिवारी (हनुमानगढ़ी चंदौसी) तथा *सर्वसमिका आधारित प्रदर्श* में *प्रथम स्थान* देवांश प्रभाकर(विद्या मंदिर बहजोई), द्वितीय स्थान एंजिल त्यागी (विद्या मंदिर संभल), तृतीय स्थान अंकुर भारती(राजेश विद्या मंदिर चंदौसी)तथा *नवाचारित प्रदर्श* में *प्रथम स्थान* देवांश शर्मा(विद्या मंदिर बहजोई), द्वितीय स्थान हैप्पी सिंह(राजेश विद्या मंदिर चंदौसी), प्रतीक(हनुमानगढ़ी चंदौसी) ने प्राप्त किया। *गणित प्रदर्श* में *किशोर वर्ग* में *प्रदर्श द्वारा प्रमेय को सिद्ध करने* में *प्रथम स्थान* निष्ठा शर्मा(विद्या मंदिर बहजोई), द्वितीय स्थान अक्षय सक्सेना(राजेश विद्या मंदिर चंदौसी), तृतीय स्थान वंशिका (विद्या मंदिर संभल) तथा *क्षेत्रमिति पर आधारित प्रदर्श* में *प्रथम स्थान* तिथि(विद्या मंदिर बहजोई), द्वितीय स्थान रिचा वर्मा(विद्या मंदिर संभल), तृतीय स्थान संस्कार त्रिपाठी(राजेश विद्या मंदिर चंदौसी) तथा *नवाचारित प्रदर्श* में *प्रथम स्थान* रोशनी(विद्या मंदिर बहजोई), द्वितीय स्थान दिव्या पाराशरी(हनुमानगढ़ी चंदौसी), तृतीय स्थान दिशा(विद्या मंदिर संभल) ने प्राप्त किया। *गणित प्रदर्श* *तरुण वर्ग* में *त्रिकोणमिति आधारित प्रदर्श* में *प्रथम स्थान* नंदिनी(विद्या मंदिर बहजोई), द्वितीय स्थान आकांक्षा कौशिक(विद्या मंदिर संभल), तृतीय स्थान अनुज कुमार (राजेश विद्या मंदिर चंदौसी) तथा *त्रिविमीय पर आधारित प्रदर्श* में प्रथम स्थान आदित्य (राजेश विद्या मंदिर चंदौसी), द्वितीय स्थान आस्था वशिष्ठ(विद्या मंदिर संभल), *तृतीय स्थान* तनिष्का (विद्या मंदिर बहजोई) तथा *नवाचारित प्रदर्श* में *प्रथम स्थान* वंशिका वार्ष्णेय (विद्या मंदिर बहजोई), द्वितीय स्थान अदिति गौड़ (विद्या मंदिर संभल), तृतीय स्थान आशीष(राजेश विद्या मंदिर चंदौसी) ने प्राप्त किया। *गणित पत्र वाचन* *बाल वर्ग* में प्रथम स्थान कुशल वशिष्ठ(हनुमानगढ़ी चंदौसी), *द्वितीय स्थान* अक्षय कुमार शर्मा(विद्या मंदिर बहजोई), तृतीय स्थान दीपांशु(राजेश विद्या मंदिर चंदौसी), *किशोर वर्ग* में *प्रथम स्थान* कौशल कुमार शर्मा(विद्या मंदिर बहजोई), द्वितीय स्थान रुद्राणी(राजेश विद्या मंदिर चंदौसी), तृतीय स्थान काजल ठाकुर(विद्या मंदिर संभल), *तरुण वर्ग* में *प्रथम स्थान* गौरव यादव(विद्या मंदिर बहजोई), द्वितीय स्थान प्राची आर्या(विद्या मंदिर संभल), तृतीय स्थान प्रमोद(राजेश विद्या मंदिर चंदौसी) ने प्राप्त किया। *गणित प्रश्न मंच* में *बाल वर्ग* में प्रथम स्थान जगदीश शरण सराफ सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज हनुमानगढ़ी चंदौसी, द्वितीय स्थान राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंदौसी, *तृतीय स्थान* कृष्ण मुरारी मनोरमा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बहजोई ने प्राप्त किया। *किशोर वर्ग* में *प्रथम स्थान* कृष्ण मुरारी मनोरमा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बहजोई, द्वितीय स्थान राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंदौसी, तृतीय स्थान जगदीश शरण सराफ सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज हनुमानगढ़ी चंदौसी ने प्राप्त किया। *तरुणवर्ग* में प्रथम स्थान राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंदौसी, *द्वितीय स्थान* कृष्ण मुरारी मनोरमा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बहजोई, तृतीय स्थान जगदीश शरण सराफ सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज हनुमानगढ़ी चंदौसी ने प्राप्त किया। *गणित प्रयोग* में *बाल वर्ग* में प्रथम स्थान उदांक बन्सल(हनुमानगढ़ी चंदौसी), द्वितीय स्थान कीर्ति भारद्वाज (विद्या मंदिर संभल), *तृतीय स्थान* अक्षय गौड़ (विद्या मंदिर बहजोई), *किशोर वर्ग* में प्रथम स्थान खुशी पाल(राजेश विद्या मंदिर चंदौसी), द्वितीय स्थान दीक्षा(हनुमानगढ़ी चंदौसी), *तृतीय स्थान* भूमिका वार्ष्णेय (विद्या मंदिर बहजोई), *तरुण वर्ग* में *प्रथम स्थान* शशांक(विद्या मंदिर बहजोई), द्वितीय स्थान दीक्षा यादव(हनुमानगढ़ी चंदौसी), तृतीय स्थान कीर्ति शर्मा(विद्या मंदिर संभल) ने प्राप्त किया। *आचार्य गणित पत्र प्रस्तुतीकरण* में प्रथम स्थान शरद शर्मा (राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंदौसी), *द्वितीय स्थान* तनुज उपाध्याय (कृष्ण मुरारी मनोरमा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बहजोई) और मोहित गौड़ जी(जगदीश शरण सराफ सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज हनुमानगढ़ी चंदौसी) ने प्राप्त किया। *प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के सभी आचार्य बन्धु और आचार्या बहनों का योगदान रहा।*
25 अगस्त को जिला अधिकारी कार्यालय पर होने वाले आंदोलन को सफल बनाने के लिए किया दर्जनों गांव का दौरा,
संभल में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने 25 अगस्त को जिला अधिकारी कार्यालय पर होने वाले आंदोलन को सफल बनाने के लिए दर्जनों गांव का दौरा किया और पंचायतों को संबोधित किया।
इस आंदोलन में गन्ना किसानों की समस्याएं, धान और बाजरा के क्रय केंद्रों की संख्या सीमित होना, बिजली की अनुपलब्धता, चकबंदी में धांधली समेत विभिन्न मांगों को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय को घेरा जाएगा।
*आंदोलन की रूपरेखा*
– 25 अगस्त को किसान अपने वाहनों के साथ कृषि उत्पादन मंडी समिति में एकत्रित होंगे।
– इसके बाद जुलूस की शक्ल में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
*आंदोलन में शामिल होने वाले वरिष्ठ नेता*
– युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगम्बर सिंह
– राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा
– राष्ट्रीय सचिव उम्मेद सिंह
*नए पदाधिकारियों की मनोनयन*
– मनोज कुमार को युवा ब्लाक अध्यक्ष पंवासा मनोनीत किया गया।
– नेकपाल को ग्राम अध्यक्ष खानूपुरा मनोनीत किया गया।
– अजब सिंह को तहसील उपाध्यक्ष संभल मनोनीत किया गया
DM-SP ने किया गणेश चौथ मेले के आयोजन के दृष्टिगत मेला स्थल का निरीक्षण
संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार ने थाना चंदौसी क्षेत्र में आयोजित होने वाले गणेश चौथ मेला के आयोजन के दृष्टिगत मेला स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अलावा, उन्होंने मेला कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता की और मेले के सफल आयोजन के लिए आवश्यक सुझाव दिए।