ब्रेकिंग….आगरा
आगरा में एमजी रोड पर ऑटो और ई-रिक्शा बंद होने 48 घंटे बाद ही सिटी बसों की संख्या बढ़ा दी गई है।
यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एमजी रोड पर अब 36 के बजाय 65 सिटी बसों का संचालन होगा।
यात्रियों को हर 10 मिनट में बस मिलेगी।
ये सिटी बस सर्विस सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक उपलब्ध होगी।
सिटी बस ड्राइवर कंडक्टर की हुई बल्ले बल्ले ऑटो ई रिक्शा बंद होने से बिना टिकट दिए पैसेंजर को करा रहे यात्रा।
बिना टिकट यात्रा करा रहे ड्राइवर कंडक्टर को हो रहा बड़ा मुनाफा विभाग को लगा रहे चुना।
यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि बस के कंडक्टर पैसे तो ले रहा है लेकिन टिकट नहीं दे रहा।
सीट पर बैठे यात्रियों का काटा जारहा टिकट केबल खड़े होकर यात्रा कर रहे यात्रियों से टिकट के नाम से लिया जा रहा है पैसा।
