ब्रेकिंग…आगरा
क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोश
दीवाल काटकर चोरों ने घर से लाखों रुपए नगद जेवरात किऐ चोरी
इसी महीने एक घर से 5 लाख से ज्यादा की हुई थी चोरी पुलिस ने उस घटना का भी नहीं किया अभी तकखुलासा
चौकी से 20 मीटर की दूरी से कई बाइक हो चुकी है चोरी
पुलिस मजे में मस्त जनता त्रस्त
चोरी की घटना के 8 घंटे बाद भी इलाका पुलिस नहीं पहुंची मौके पर
पुलिस की कार्यशैली से क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश
किसी दिन जनता पुलिस के खिलाफ आ सकती है सड़क पर
आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के आवलखेड़ा की घटना।
