ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर
खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाश।।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, हत्या की जताई जा रही आशंका।।
सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों का बाग में लगा जमावड़ा।।
मृतक युवक की पहचान खेसरहा थाना क्षेत्र के आकाश गुप्ता पुत्र डबल ग्राम बनोहिया बुजुर्ग के रूप में हुई।।
खेसरहा थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा मय फोर्स के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही।।
खेसरहा थाना क्षेत्र के मरवटिया बेलौहा मार्ग के मोड पर छोटा बेलउख गांव के पश्चिम बाग की घटना।।
