ब्रेकिंग..आगरा
थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस की लुटेरे के साथ हुई मुठभेड़,
ऑटो चालक व उसके साथियों द्वारा ऑटो में सवार सवारी से लूट की घटना को दिया गया था अंजाम,
पुलिस ने प्राक्षी टावर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
मुठभेड़ में अभियुक्त सचिन व छोटू उर्फ मुदस्सिर के पैर में लगी गोली,जिन्हें इलाज के लिए भेजा अस्पताल,
उनका एक साथी तुषार मौके से किया गिरफ्तार,
पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से 01 ऑटो (लूट की घटना में प्रयुक्त)02 अवैध तमंचे, 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस (.315 बोर)₹2,450/- नगद (लूटे गए)01 लूटा गया मोबाइल फोन किया बरामद।
