ब्रेकिंग…मथुरा
CBI की बड़ी कार्रवाई: युको बैंक की मैनेजर द्वारा फ्लोर मिल स्वामी से 2लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, दलाल भी गिरफ्त में लिया
शहर के कोतवाली रोड स्थिति होलिगेट के मुख्य शाखा का बताया जा रहा है मामला
लोन पास करने के नाम पर मांगे जा रही थे फ्लोर मिल मालिक से 4 लाख रुपये की रकम
मथुरा शहर की यूको बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक गरिमा सिंह चौहान (निवासी- कानपुर) इसके साथ ही बैंक के दलाल मोहम्मद आरिफ निवासी- गोपाल बाग, थाना हाईवे को भी गिरफ्तार किया है.
फ्लोर मिल स्वामी मंडी चौराहा, हाईवे थाना क्षेत्र निवासी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बैंक की मैनेजर द्वारा लोन पास कराने की एवज में मोती रकम मांगने पर ली थी cbi की शरण
कार्यवाही में CBI टीम ने मौके पर ही रिश्वत की रकम की गिनती कराई, हाथों को केमिकल से धुलवाया, बैंक परिसर को घेरा
Cbi की इस कार्रवाई से मथुरा के अन्य बैंकों में खलबली, अफसरों में हड़कंप मच गया
वहीं cbi की करीवाहि को लेकर पूछने पर एसएसपी श्लोक कुमार बोले : CBI ने हमें इसकी कोई सूचना नहीं दी थी।
