ब्रेकिंग…सिद्धार्थनगर
हॉस्पिटल संचालक के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा,
इटवा थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अकलिमा हॉस्पिटल संचालक के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 17 लाख रुपये के जेवरात और 7 लाख 80 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त हॉस्पिटल संचालक का रिश्तेदार है और इसी हॉस्पिटल में काम भी करता था।
आप को बताते चले कि 31 जुलाई 2025 को कस्बा इटवा स्थित डॉ. ओसामा रब्बानी के घर से जेवरात व नगदी चोरी हो गई थी।
इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने जांच शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने अशफाक खान पुत्र मकबूल खान, निवासी बिरवापुर, इटवा को पिपरा मुर्गिहवा पुल के पास से गिरफ्तार किया।
इस खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि कर्ज और निजी जरूरतों के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया आरोपी ने योजना बनाकर सही मौका पाकर कैमरों से बचते हुए घर में घुसकर चोरी की और चोरी के समान को अपने गांव के कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में छुपा दिया था।
पुलिस ने गहनता से जाँच कर असली अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर शामिल टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की।
