ब्रेकिंग…लखनऊ
पॉलिटेक्निक चौराहे पर डग्गामार वाहनों पर थाना गाजीपुर पुलिस टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई,
*3 ट्रेवलर, 1 इनोवा, 3 बस, 8 एर्टिगा सीज किया* ✍️✍️
*लखनऊ कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर के आदेशों पर राजधानी लखनऊ में अभियान के तहत अवैध डग्गामार वाहनों पर कड़ी करवाई आज देखने को मिली*
*डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह*
*एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह*
*एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह*
*के दिशा निर्देशन में* 👇
थाना प्रभारी विकास राय व पॉलिटेक्निक चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने आज तीन ट्रैवलर, एक इनोवा, 3 बस, 8 अर्टिगा सीज की !!
अवैध डग्गामार वाहन राजस्व विभाग का लाखों का चूना लगा रहे थे सरकारी बसों के ड्राइवर ने कल कैसरबाग में प्रदर्शन भी किया था।।
जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने जिम्मेदारी उठाई क्योंकि परिवहन विभाग की जिम्मेदारी होती है कि अवैध बसों पर कार्रवाई करें ।।
आज इसी क्रम में *पॉलिटेक्निक* चौकी *प्रभारी मनोज कुमार* सुबह से अधिकारियों के आदेशों का पालन करने के लिए अपनी टीम के साथ चुस्त दुरुस्त दिखे उसी का नतीजा रहा की आज अवैध डग्गामार वाहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई और मच गया हड़कंप।।
आज इस कारवाई में
*चौकी प्रभारी मनोज कुमार* के साथ उप निरीक्षक *प्रमोद चौधरी* कांस्टेबल *ऋषभ सिंह*
*निरंकुश कुमार* भी मजबूती के साथ जिम्मेदारी निभाते नजर आए।
