ब्रेकिंग…..संभल
रिहाई के बाद बोले शाही जामा मस्जिद सदर आवाम कहेगी तो लड़ूंगा चुनाव
जेल में 133 दिन बीतने के बाद शाही जामा मस्जिद के सदर की रिहाई होने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ जगह-जगह नारेबाजी कर लोगों ने आतिशबाजी छोड़ी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आवाम चाहेगी तो मैं चुनाव लड़ूँगा।
जमानत होने के बाद जफर अली एडवोकेट जामा मस्जिद सदर को मुरादाबाद कारागार से रिहा हुए।
रिहा होने के बाद मुरादाबाद से चलकर चंदौसी चौराहा पर पहुंचे चंदौसी चौराहे पर फूल माला पहनकर लोगों द्वारा स्वागत किया गया।
जफर एडवोकेट द्वारा बोलते हुए कहा कि अल्लाह के शुक्र से और आप लोगों की दुआओं से मैं छूटकर वापस आ गया हूं।
चंदौसी चौराहे से जुलूस के तौर पर कार व मोटरसाइकिल से यशोदा चौराहा, मोहल्ला नाला पर आतिशबाजी कर जफर एडवोकेट का स्वागत किया गया।
वहां से चलकर एक रात की मस्जिद से पैदल चलकर लोगो द्वारा नारेबाजी की गई जिसमें जफर एडवोकेट जिंदाबाद, जामा मस्जिद सदर जिंदाबाद व अल्लाह हू अकबर में नारा तकबीर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए अनार वाली मस्जिद पर आतिशबाजी कर स्वागत किया गया।
अपने आवास पर पहुंचकर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि आज अल्लाह का बहुत बड़ा करम हुआ है और तमाम आवाम सम्भल की ओर हिंदुस्तान की मेरे लिए दुआ की है जिसे मैं शुक्रगुजार हूं मौला का शुक्रगुजार हूं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं।
जो मैं आज यहां छूट कर आ गया हूं।
सम्भल में नई राजनीति के आगाज का जवाब देते हुए कहा है कि मैं कह नहीं सकता वह तय करेगी।
इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है मेरी किसी से कोई मुलाकात नहीं है यह सब बातें आवाम तय करेगी मुझे आगे क्या करना है।
किसी को काबिज करने के लिए और किसी को बचाने के लिए पावर का होना बहुत जरूरी है अगर मेरे हाथ में पावर होती तो मैं शायद मैं जेल में न होता।
आगे कहा कि जेल में घर वाले मुलाकात पर जाते थे कोई परेशानी नहीं थी मुझे वहां पर कोई परेशानी नहीं थी।
