Sunday, July 27, 2025
HomeIN24 Liveअयोध्या-अयोध्या नगरी एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और संस्कृति के उल्लास से...

अयोध्या-अयोध्या नगरी एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और संस्कृति के उल्लास से सराबोर होने जा रही है

ब्रेकिंग….अयोध्या

अयोध्या नगरी एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और संस्कृति के उल्लास से सराबोर होने जा रही है।

सावन शुक्ल तृतीया यानी कल 27 जुलाई से अयोध्या में प्रसिद्ध सावन झूलनोत्सव मेले का शुभारंभ होगा।

यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होता है, बल्कि अयोध्या की प्राचीन परंपराओं और लोक-संस्कृति को भी जीवंत करता है।

इस अवसर पर देशभर से लाखो श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिससे पूरे क्षेत्र में एक उत्सव जैसा माहौल रहेगा।

मेले की सबसे प्रमुख और ऐतिहासिक परंपरा मणि पर्वत से जुड़ी हुई है।

कल से अयोध्या के सभी प्रमुख मठ-मंदिरों के विग्रहों को शोभायात्रा के माध्यम से मणि पर्वत ले जाया जाएगा, जहां उन्हें पारंपरिक रूप से झूला झुलाया जाएगा।

यह पर्वत उस ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक है, जिसके बारे में मान्यता है कि माता सीता के विवाह पर राजा जनक ने जो मणियां भेंट की थीं, उन्हें यहीं रखा गया था।

तभी से इस स्थान को मणि पर्वत कहा जाने लगा।

इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मंदिर परिसर की निगरानी के लिए 850 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो 70 एकड़ क्षेत्र में नजर रखेंगे।

इसके अतिरिक्त, तीन हजार सुरक्षाकर्मियों को पूरे मेले और मंदिर क्षेत्र में तैनात किया गया है, जो हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेंगे।

इस दौरान हाइवे पर भारी वाहनो के लिए प्रतिबंध रहेगा हालांकि जो छोटे वाहन है उन पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

संभल-पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूप किशोर ने लगाया सपा विधायक गुन्नौर रामखिलाडी पर गंभीर आरोपसंभल-बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गयासंभल-संभल में कोतवाली के नाक के नीचे दो सौ मीटर की दूरी पर लाखों की चोरीआगरा-पुलिस की जिलाबदर से मुठभेड़संभल-घर से निकली 12 वर्षीय किशोरी का जंगल में पड़ा मिला शवअयोध्या-अयोध्या नगरी एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और संस्कृति के उल्लास से सराबोर होने जा रही हैमथुरा-गांव के दबंग लोगों से भयभीत होकर पीड़ितों ने छोड़ा गाँव घर मे लगाया तालाइटावा-भारतीय सेना पर गर्व, पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में - कमलावती सिंह, प्रदेश उपाध्यक्षसंभल-RO/ARO की परीक्षा कल तैयारी पूरीसंभल-घर से बकरी चराने निकले अधेड़ का रेलवे ट्रेक के किनारे मिला शवसंभल-दवाई लेने निकले दो दलित किशोरों को भीड़ ने चोर समझकर खंभे से बांधासंभल-गुमथल रोड पर होटल में पुलिस का छापा, प्रेमी युगल पकड़े गए, संचालक फरारआगरा-अवैध शराब तस्करी का आगरा पुलिस ने किया खुलासासंभल-कृष्ण मुरारी मनोरमा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गयापीलीभीत-चौकी परिसर में दलित महिला को मारा पीटा गयासंभल-SP और ADM की अध्यक्षता में थाना बनियाठेर पर "थाना समाधान दिवस" का किया गया आयोजनशाहजहांपुर-किशोरी के घर मे घुसे मुस्लिम युवक, ग्रामीणों ने खम्भे से बांधकर पीटासंभल-जनपद के एताहासिक धरोहरों को सवारने के कार्य की सम्भावना तेजसंभल-बहजोई क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, 6 ट्यूबवेल से हजारों रुपये का सामान चोरीसंभल-बहजोई महाविद्यालय में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद द्वारा आयोजित नव प्रवेशित विद्यार्थियों के संबोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया