ब्रेकिंग….इटावा
भारतीय सेना पर गर्व, पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में – कमलावती सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष
इटावा कारगिल विजय दिवस’ के उपलक्ष्य में वीर जवानों की शहादत के सम्मान में जिला संगोष्ठी का आयोजन कर कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला कल्याण निगम व संगठनात्मक जनपद प्रभारी कमलावती सिंह ने कहा कि हमारे वीर जवान रोटी कमाने नहीं, बल्कि 130 करोड़ भारतीयों और देश की सीमाओं की सुरक्षा का जूनून लेकर भारतीय सेना में शामिल होते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी देश के वीर जवानों एवं उनके परिवार के कल्याण के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है।
भाजपा सरकार के हर निर्णय के केंद्र बिंदु में देश के जवानों का कल्याण है यह हमारी सरकार है, जिसने पहले कार्यकाल में एक साल में ही 40 वर्षों से लंबित ‘वन रैंक, वन पेंशन (OROP)’ को लागू किया।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि भारतवर्ष का इतिहास हमारे अमर जवानों की अदम्य वीरता, त्याग और बलिदान की कहानियों से भरा पड़ा है।
उन्होंने कहा कि कारगिल में विषम परिस्थितियों में हमारे जवानों में अभूतपूर्व बलिदान देकर जिस तरह से पाकिस्तान को खदेड़ा, उसका जितना भी सम्मान किया जाय, वह कम है।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए गौ सेवा आयोग सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने सियाचिन ग्लेशियर पर अदम्य साहस दिखाया है यहां की मुश्किल परिस्थितियों में पूरे साहस और उत्साह के साथ जवान देश की सुरक्षा करते हैं उनके इस अटूट साहस और शक्ति को सलाम।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अपने समापन उद्बोधन में जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि हमारे जवानों की वीरता और शौर्य से तो दुश्मन के रूह कांपा करते हैं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमने चार-चार लडाइयां लड़ी हैं लेकिन हर बार हमारे देश के बहादुर जवानों ने जो करिश्माई काम इन युद्धों के दौरान किया है, वह प्रतीक है हमारे जवानों की वीरता का, अदम्य साहस का और उनके बलिदान का उन्होंने कहा कि दुर्गम पहाड़ियों में पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त करने वाले हमारे वीर जवानों का देश सदैव ऋणी रहेगा भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने जनप्रतिनिधिगणो व पार्टी पदाधिकारियों के साथ नुमाइश ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक पर बृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
