ब्रेकिंग संभल
दवाई लेने निकले दो दलित किशोरों को भीड़ ने चोर समझकर खंभे से बांधा,
चोर होने के शक में ग्रामीणों ने दोनों को पीट-पीट कर किया अधमरा,
भीडतंत्र ने बिजली के खंभे से बांधकर दोनों युवकों को बेल्ट, लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा,
मौके की पिटाई की LIVE वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
दोनों पीड़ित अपनी मां की दवाई लेने निकले थे, भीड़ ने बिना सुबूत चोर करार दे दिया,
मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने छुड़ाया, दोनों की हालत नाजुक,
गंभीर चोटों के चलते जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती, चल रहा इलाज,
नखासा थाना क्षेत्र का मामला।
