ब्रेकिंग….संभल
बहजोई क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, 6 ट्यूबवेल से हजारों रुपये का सामान चोरी
बहजोई कोतवाली क्षेत्र के रंपुरा गांव में छह ट्यूबवेल से हजारों रुपये का सामान चोरी होने की घटना सामने आई है।
चोरों ने स्टार्टर, केबिल और पाइप समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
पीड़ित किसानों ने बहजोई कोतवाली में तहरीर दी है।
*चोरी की घटना:*
– *स्थान*: बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव रंपुरा
– *चोरी का सामान*: स्टार्टर, केबिल, पाइप और अन्य कीमती सामान
– *चोरी की संख्या*: छह ट्यूबवेल से
*किसानों की प्रतिक्रिया:*
– *आक्रोश*: एक ही रात में छह ट्यूबवेल से हुई चोरी की घटना से किसानों में आक्रोश है।
– *तहरीर*: पीड़ित किसानों ने कोतवाली में तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है
।
