ब्रेकिंग….गाजियाबाद
नगर पंचायत सिरसी के चेयरमैन कौसर अब्बास की नई स्कॉर्पियो एन गाड़ी में आग लग गई।
यह हादसा गाजियाबाद में रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने पुल पर हुआ, जब चेयरमैन के बड़े भाई समर अब्बास नोएडा से देर रात परिवार समेत लौट रहे थे।
गाड़ी में समर अब्बास, उनकी पत्नी, चेयरमैन की माता और ड्राइवर साकिब मौजूद थे।
ड्राइवर की सूझबूझ से सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।
*हादसे की जानकारी:*
– *स्थान*: गाजियाबाद में रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बना पुल
– *समय*: देर रात
– *गाड़ी*: स्कॉर्पियो एन, पेट्रोल ईंधन से चलने वाली
– *गाड़ी नंबर*: MH02FY1815
*आग पर काबू पाने की कोशिश:*
– *फायर ब्रिगेड*: डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी जलकर खत्म हो चुकी थी।
*चेयरमैन का बयान:*
– *सुरक्षा*: चेयरमैन कौसर अब्बास ने कहा कि नगर वासियों की दुआओं से इतना बड़ा हादसा टला और परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं।
– *घटना*: चेयरमैन की छोटी बहन का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इसलिए उनके बड़े भाई और भाभी मिलने गए थे।
*परिवार की सुरक्षित निकासी:*
– *ड्राइवर की भूमिका*: ड्राइवर साकिब की सूझबूझ से सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए
।
