ब्रेकिंग….आगरा
18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हुआ तीन साल का कारावास,
कूटरचित आधार कार्ड और पेन कार्ड के जरिए अवैध तरीके से किए हुए थे निवास,
सीजेएम ने सुनाया तीन साल का कारावास,
दस बांग्लादेशियों का मामला अभी है विचाराधीन,
सिकंदरा क्षेत्र सेक्टर 14 में 80 से अधिक बनी है झुग्गी,
पुलिस ने बीस देशों के डेलिगेशन आने से पहले 28 लोगों को पकड़ा था,
इनमें 15 महिलाएं 13 पुरुष शामिल थे ,
इनके कब्जे से 35 आधार कार्ड ,एक पेनकार्ड ,चार पासपोर्ट भी हुए थे बरामद,
जांच में सभी दस्तावेज फर्जी और कूटरचित पाए गए थे ,
वर्ष। 2023 में किया गया था सभी को सिकंदरा क्षेत्र से गिरफ्तार।
