ब्रेकिंग…संभल
सपा विधायक इकबाल महमूद ने NCERT की कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की किताब में मुगल शासन काल को क्रूर बताने पर नाराजगी जताई है।
उनका कहना है कि इससे बच्चों के दिमाग में जहर घोला जा रहा है और इतिहास के नाम पर नफरत परोसी जा रही है।
*मुख्य बिंदु:*
– *इतिहास की व्याख्या*: इकबाल महमूद ने कहा कि 500 साल पुराने गड़े मुर्दे क्यों उखाड़े जा रहे हैं? इससे बच्चों के दिमाग में जहर घोला जा रहा है।
– *नेहरू और अंबेडकर को पढ़ाओ*: उन्होंने कहा कि अगर पढ़ाना ही है तो बच्चों को नेहरू, अंबेडकर, पटेल, लोहिया और जयप्रकाश नारायण के बारे में बताओ।
– *प्रदेश की स्थिति*: इकबाल महमूद ने कहा कि प्रदेश में अपराध, महंगाई और बलात्कार चरम पर है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी चुप हैं।
*विधायक का बयान:*
– *NCERT की किताबें*: इकबाल महमूद ने कहा कि NCERT की किताबों में मुगल शासन काल को क्रूर बताने से बच्चों के दिमाग में जहर घोला जा रहा है।
– *राजनीति का मुद्दा*: उन्होंने कहा कि राजनीति का मुद्दा वह है जिसमें भाईचारा बनाया जाए, एकता बढ़े और देश को आगे बढ़ाने की बात हो।
इकबाल महमूद ने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ रही है और इस तरह की बात कहकर बच्चों के दिमाग में जहर घोल रही है।
