ब्रेकिंग…आगरा
थाना किरावली के कस्बा बाजार से पैदल जा रहे युवक को तेज रफ़्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर।
युवक गंभीर रूप हो गया।
राहगीरों ने आनन-फानन में हौस्पीटल किरावली में भर्ती करा कर परिजनों को सूचना दी।
परिजन मौके पर पहुंचे।
छः दिनों बाद किरावली थाना में तहरीर दी।
मिली जानकारी के अनुसार नरेश पुत्र अशोक मूल निवासी दूरा का हाल निवासी किरावली में किराये के मकान में रह कर मजदूरी कार्य करता है।
शिकायतकर्ता अशोक ने बताया कि मेरा पुत्र नरेश कुमार विगत दिन शाम 9 बजे बाजार से पैदल सामान लेने गया था तेज गति और लापरवाही के चलते पंजाब नेशनल बैंक के सामने युवक में टक्कर मार दी।
राहगीरों ने कार को रोकने की कोशिश तब तक भाग गया।
राहगीरों ने घायल युवक को आनन-फानन में हौस्पीटल में भर्ती कराया।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये तो डाक्टरों ने गम्भीर हालत होने पर आगरा रेफर कर दिया।
पीड़ित के पिता अशोक ने फोर व्हीलर गाड़ी डी एल 8 सी वी 2731 के खिलाफ थाना किरावली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
