ब्रेकिंग….संभल
CDO, ADM ने किष्किन्धा वन का किया निरीक्षण,
मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट और अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने विकासखंड बहजोई के ग्राम पंचायत पाठकपुर में किष्किन्धा वन का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पौधों की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने पौधों की उचित देखरेख के निर्देश दिए, जबकि अपर जिलाधिकारी ने खराब पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाने के निर्देश दिए।
*निरीक्षण के मुख्य बिंदु:*
– *पौधों की देखरेख*: मुख्य विकास अधिकारी ने पौधों की उचित देखरेख के निर्देश दिए।
– *खराब पौधों का प्रतिस्थापन*: अपर जिलाधिकारी ने खराब पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाने के निर्देश दिए।
– *लापरवाही पर कार्रवाई*: अगर पौधों की देखरेख में लापरवाही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
*अन्य गतिविधियाँ:*
– *सादातवाड़ी निरीक्षण*: मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी ने सादातवाड़ी स्थित प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव जी के मंदिर पर श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवभक्तों द्वारा किए जाने वाले जलाभिषेक की तैयारियों का निरीक्षण किया।
– *बैरिकेडिंग और साफ-सफाई*: उन्होंने बैरिकेडिंग, साफ-सफाई और पार्किंग की व्यवस्था को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
– *महादेव जी के दर्शन*: इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में जाकर महादेव जी के दर्शन भी किए
।
