ब्रेकिंग….हमीरपुर
हाईवे किनारे मिला शव, कुछ ही घंटे में हुई पहचान।
====================================
यूपी के हमीरपुर जिले में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आज पौथिया गांव के हाईवे किनारे स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने मृतक की पहचान।
सदर कोतवाली क्षेत्र के श्यामू के रूप में की है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव के पास हाईवे किनारे आज सुबह एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया।
राठ स्टेट हाईवे 42 पर झाड़ियों में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव की शिनाख्त सदर कोतवाली क्षेत्र के कलौलीतीर गांव निवासी 23 वर्षीय श्यामू के रूप में हुई है।
पुलिस फिलहाल अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की संभावना जता रही है, वहीं परिजनों हत्या की आशंका जाता रहे है।
शव की पहचान होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
