ब्रेकिंग….एटा
स्थाई अतिक्रमण पर एटा प्रशासन की कड़ी कार्यवाही, जेसीबी से कराया ध्वस्त।
खबर जनपद एटा से है जहाँ कस्बा मारहरा के अस्पताल चौराहा स्थित पुराने अस्पताल परिसर में अतिक्रमण पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की।
वर्षों से जर्जर पड़े इस स्थान पर एक फल एवं सब्जी आढ़ती द्वारा टिनशेड और जाली से स्थायी दुकान बनाकर अवैध कब्जा किया गया था।
इस अवैध कब्जे की शिकायत किसी व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह से की गई थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।
आदेश के अनुपालन में शनिवार को राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और नगरपालिका की जेसीबी मंगवाकर अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
