Sunday, September 14, 2025
HomeIN24 Liveआगरा-आलू व्यापारी से चेन लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया...

आगरा-आलू व्यापारी से चेन लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है

ब्रेकिंग…आगरा

आलू व्यापारी से चेन लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है।

इस मामले में दो नाबालिग लुटेरों को पकड़ा गया है, जो महंगे मोबाइल फोन खरीदने और अपने शौक पूरे करने के लिए लूटपाट करते थे।

ये दोनों लुटेरे पड़ोसी छात्र हैं और उन्होंने बीते दिनों जोनल पार्क के पास टहल रहे आलू व्यापारी की सोने की चेन लूट ली थी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैद मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर इनकी पहचान की।

लूटी गई चेन को इन्होंने 2,70,000 रुपये में एक सुनार को बेच दिया था। पुलिस अब सुनार की तलाश कर रही है।

*घटना के मुख्य बिंदु:*

– *लूट की घटना*: आलू व्यापारी से सोने की चेन लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया।

– *नाबालिग लुटेरे*: दो नाबालिग लुटेरों को पकड़ा गया है, जो पड़ोसी छात्र हैं।

– *लूट का उद्देश्य*: महंगे मोबाइल फोन खरीदने और अपने शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की थी।

– *सीसीटीवी फुटेज*: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैद मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर लुटेरों की पहचान की।

– *चेन की बिक्री*: लूटी गई चेन को 2,70,000 रुपये में एक सुनार को बेच दिया था। पुलिस अब सुनार की तलाश कर रही है।

*पुलिस की कार्रवाई:*

– पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर लुटेरों की पहचान की।

– दो नाबालिग लुटेरों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

– पुलिस अब सुनार की तलाश कर रही है, जिसे लूटी गई चेन बेची गई थी।

आगरा पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और लोगों को सुरक्षा का एहसास होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

लखनऊ-थाना मलिहाबाद क्षेत्र में गाड़ी में बैठा कर हरदोई रोड पर महिला के साथ हुई लूट का पुलिस में किया खुलासासंभल-"NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीसंभल-पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक में पति-पत्नी के विवाद सुलझाए गएलखनऊ-रेसर तैनात टी एस आई अजय सिंह पर अवैध वसूली करने के लगे "गंभीर" आरोपलखनऊ-आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैसंभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयास