ब्रेकिंग…संभल
बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव खजरा में एक किशोर की मौत हो गई, जिसे खेलते समय जहरीले सर्प ने काट लिया था।
परिजन झाड़-फूंक को लेकर घूमते रहे और काफी समय बीतने के बाद किशोर को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
*मामले की जानकारी:*
– *सर्पदंश*: किशोर को खेलते समय जहरीले सर्प ने काट लिया था।
– *झाड़-फूंक*: परिजन झाड़-फूंक को लेकर घूमते रहे और समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे।
– *मौत*: डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।
– *ग्राम*: यह घटना बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव खजरा की है।
ऐसे मामलों में समय पर इलाज न मिलने से मौत हो सकती है।
सर्पदंश के मामलों में तुरंत अस्पताल पहुंचना और इलाज कराना बहुत जरूरी है।
