ब्रेकिंग…महोबा
एक मामले में तत्कालीन एआरटीओ और बस मालिक पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए हैं।
आरोप है कि फर्जी आईडी से फर्म ने बसों का रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें तत्कालीन एआरटीओ की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली थी, जिसके बाद कोर्ट ने एफआईआर के निर्देश दिए।
*मामले की जानकारी:*
– *फर्जी रजिस्ट्रेशन*: फर्म ने फर्जी आईडी से बसों का रजिस्ट्रेशन कराया था।
– *तत्कालीन एआरटीओ की भूमिका संदिग्ध*: तत्कालीन एआरटीओ की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है, क्योंकि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्रेशन किया था।
– *पीड़ित की शिकायत*: पीड़ित ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कोर्ट ने एफआईआर के निर्देश दिए।
– *कबरई थाना क्षेत्र का मामला*: पीड़ित कबरई थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी
।
