ब्रेकिंग….प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग को नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या मामले में बड़ी राहत दी है।
कोर्ट ने सीमा बेग की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली है, जिससे उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिल गई है।
*मामले की पृष्ठभूमि*
– भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग के घर में 9 सितंबर 2024 को एक नाबालिग नौकरानी मृत पाई गई थी।
– पुलिस ने विधायक के बेटे जईम को गिरफ्तार किया था और विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में सरेंडर किया था।
– विधायक की पत्नी सीमा बेग फरार चल रही थीं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी।
– सीमा बेग के खिलाफ भदोही में एफआईआर दर्ज हुई थी और कोर्ट ने उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।
*कोर्ट का फैसला*
– इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 7 जुलाई को सीमा बेग की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।
– अब कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली है, जिससे उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिल गई है।
– इससे पहले विधायक जाहिद बेग और उनके बेटे जईम बेग उर्फ सैफी की जमानत अर्जी भी मंजूर की जा चुकी है
.
