ब्रेकिंग….बलरामपुर
*जनपद बलरामपुर का तुलसीपुर रेलवे स्टेशन बना टिकट दलालों का अड्डा*
*टिकट बुकिंग में चल रहा दलालों का बोलबाला नहीं मिलता वैध यात्रियों को टिकट*
*यात्रियों को दलालों के दबंगई और कर्मचारीयो के मिलीभगत से नहीं मिलता रेलवे आरक्षण सुविधा का लाभ*
*सरकार के नए आदेशों का नहीं हो रहा पालन की मिल रही जानकारी*
*आधार ओटीपी आधारित टिकट बुकिंग का भी नहीं किया जा रहा पालन की बताई यात्रियों ने बात*
*बिना आधार सत्यापन के ही दलालों का हो रहा टिकट आरक्षण की हुई 139 पर शिकायत*
*शिकायत के बाद मचा स्थानीय प्रशासन और दलालों में हड़कंप*
*टिकट के लिए रात से लगता लाइन के बाद भी दलालों का गुप्त रूप से पहले नंबर पर फार्म लगा किया जाता टिकट काउंटर से बुकिंग*
*बाकी यात्रियों को टिकट नहीं य वेटिंग बता कर दिया जाता फार्म कैंसिल*
*रात 3 बजे से ही पहले नंबर फार्म के यात्रियों का फार्म नहीं किया गया टिकट काउंटर चीफ के द्वारा सबमिट की यात्रियों ने बताई बात*
*कई यात्रियों ने किया टिकट न मिलने और दलाल उत्पीड़न की मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत*
*चीफ टिकट इंचार्ज कर रहे दलालों के पक्ष में लीपापोती बोलते आरपीएफ का वीडियो साझा करे*
*सीसीटीवी कैमरा न लगने से कई दलाल दिखते रेलवे तुलसीपुर में सक्रिय*
*स्लीपर से लेकर ऐसी तक टिकट बुकिंग का लेते है ठेका और मंहगे दामों पर करते टिकट की ब्लेकिंग*
*टिकट बुकिंग में हो रहा व्यापक भ्रष्टाचार पर भी स्थानीय जिम्मेदारों की दिखी चुप्पी की तस्वीर*
*आएदिन टिकट काउंटर पर टिकट को लेकर यात्रियों और दलालों से होता बवाल की मिल रही जानकारी*
*रेल सुरक्षा कर्मी जीआरपी पुलिस का कहना है कि आरपीएफ कर्मी के द्वारा होता सत्यापन के बाद भी आखिर कैसे होता दलालों द्वारा टिकट की बुकिंग*
*जब आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों के द्वारा किया जा रहा गहन जांच फिर आखिर कैसे दलालों का है रेलवे स्टेशन पर बोलबाला*
*किफायत ,मिस्त्री ;परवेज व अन्य कई दलालो का रहता है बारी बारी नंबर*
*रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह से ही लग जाता टिकट बुकिंग को लेकर दलालों का जमावड़ा की मिल रही जानकारी*
*मिलीभगत की खिचड़ी में सभी की है हिस्सेदारी की यात्रियों ने किया खुलासा*
*मामला तुलसीपुर रेलवे स्टेशन आरक्षणकेंद्र में दलालों के बोलबाला की दिखी तस्वीर*
