ब्रेकिंग…लखनऊ
सावन के आगमन के साथ ही कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं।
योगी सरकार ने कांवड़ियों के लिए स्पेशल इंतजाम किए हैं, जिसमें सुरक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं।
हालांकि, विपक्ष ने इसे “वोटवर्षा” करार देते हुए कहा है कि बीजेपी दिखावटी भक्ति कर रही है।
*कांवड़ यात्रा की तैयारियां:*
– *सुरक्षा व्यवस्था*: पुलिस और प्रशासन ने कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
– *स्वच्छता व्यवस्था*: नगर निगम ने कांवड़ मार्गों की सफाई और कूड़ा प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की है।
– *स्वास्थ्य सुविधाएं*: स्वास्थ्य विभाग ने कांवड़ मार्गों पर स्वास्थ्य शिविर और मेडिकल सुविधाएं स्थापित की हैं।
*विपक्ष की प्रतिक्रिया:*
– *अखिलेश यादव का बयान*: अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की ये दिखावटी भक्ति है और वे केवल वोटों के लिए ऐसा कर रहे हैं।
– *विपक्ष का आरोप*: विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार कांवड़ियों पर वोटवर्षा कर रही है और उनके लिए किए जा रहे इंतजामों का राजनीतिकरण कर रही है¹।
*रेलवे की पहल:*
– *कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेनें*: उत्तर रेलवे ने कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जो 11 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेंगी
।
