ब्रेकिंग….संभल
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में जनपद के सीबीएसई बोर्ड एवं आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू करने, अर्थदंड लगाने और शुल्क का ऑडिट रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया गया।
*बैठक के मुख्य बिंदु:*
– जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों पर अर्थदंड लगाया गया है, वे 9 जुलाई 2025 तक अर्थदंड जमा करें, अन्यथा दूसरा अर्थदंड लगाया जाएगा।
– जिलाधिकारी ने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य से कहा कि वे वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता निभाएं और “एक पेड़ मां के नाम” के रूप में पौधारोपित करें।
– मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त प्रधानाचार्य से कहा कि वे प्राथमिकता के आधार पर वृक्षारोपण करें और जियो टैग फोटो अपलोड करें।
– जिला शुल्क एवं नियामक समिति की बैठक में ऑडिट रिपोर्ट के विषय में चर्चा की गई और विद्यालयों को ऑडिट रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।
– जिलाधिकारी ने समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि वे अपने विद्यालयों में पुराने बच्चों का डाटा और नए बच्चों का डाटा यथाशीघ्र जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराएं।
*बैठक में उपस्थित लोग:*
– मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट
– अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा
– जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार
– हिन्द इंटर कॉलेज सम्भल के प्रधानाचार्य विनोद शर्मा
– सीबीएसई एवं आईसीएसई के विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
