ब्रेकिंग….संभल
संभल में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक,
जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन में चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने की और चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में प्रारुप 7 पर चर्चा की गई और सर्वे तथा पड़ताल के स्तर के विषय में जानकारी प्राप्त की गई।
अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को एकरूपता और मानक के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में धारा 20, धारा 23 और धारा 52 को लेकर भी चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में डीडीसी चकबंदी सुरेश चन्द जयसवाल, एसओसी चकबंदी मातवर सिंह और चकबंदी अधिकारी अजब सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
