ब्रेकिंग…एटा
पिकअप की टक्कर से तीन बच्चों सहित पांच लोग घायल, एक बच्ची की मौत
एटा – अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कायमगंज रोड स्थित ग्योरिया तिराहे के पास रविवार को तेज रफ्तार पिकअप ने एक ही परिवार के पांच लोगों को टक्कर मार दी।
हादसे में तीन बच्चों सहित सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी अलीगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बाकी चारों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा महामंत्री आशीष राजपूत, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह राठौर और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सम्यक शाक्य सीएचसी अलीगंज पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एटा मोर्चरी भेज चुकी है और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
