ब्रेकिंग..संभल
फर्जी वीमा गेंग से जुडा मामला….
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने किया खुलासा….
एक महिला बैंक कर्मी सहित पांच लोगों को किया गया गिरफ़्तार,
गिरफ़्तार आरोपियों मे एक दिल्ली जीबी पंत अस्पताल का सिक्योरिटी गार्ड, दिल्ली MCD का दलाल,एक KLCR इन्वेस्टीगेशन कंपनी का एम्प्लोयी, एक CSB बैंक की महिला कर्मी, सहित पांच लोग गिरफ्तार,
गिरफ्तार आरोपियों की गेंग मरे हुए व्यक्ति को जिन्दा दिखा क़र कराते थे फर्जी वीमा और बाद मे मृत्यु दिखा क़र हड़पते थे वीमा की रकम,
गिरफ़्तार आरोपियों से हॉस्पिटल के प्रसिद्ध डॉक्टरों की सील मोहर लेटर पेड बरामद,
सभी गिरफ़्तार आरोपियों के गेंग के चार लोगों को सबसे पहले 15 फ़रवरी को भेजा चुका है जेल,
अब इन सभी गिरफ़्तार आरोपियों को भेजा जा रहा जेल,
रजपुरा थाना क्षेत्र का मामला।
