ब्रेकिंग…आगरा
अतिक्रमण पर गरजा नगर निगम का महाबली,
आगरा कैंट स्टेशन रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान,
सड़क और फुटपाथ पर लगी दुकानों पर गरजा महाबली,
दर्जनों अतिक्रमण को हटाया गया,
लोगों ने बांस बल्ली से बना ली थी दुकानें,
सड़क व फुटपाथ पर लगी ठेल ढकेल को भी हटाया गया,
अतिक्रमण करने वालों को दी गई चेतावनी,
दुबारा अतिक्रमण कर सड़क व फुटपाथ घेरा तो होगी कानूनी कार्यवाही,
शाम को लोगों का निकलना हो जाता है मुश्किल,
आगरा कैंट और लाल कुर्ती का पुलिस फोर्स रहा मौजूद,
पुलिस की मौजूदगी में चला अभियान।
