ब्रेकिंग…धौलपुर
डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा एक दिवसीय दौरे पर पहुंची धौलपुर।
धौलपुर पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया।
जहां उन्होंने थर्मल पावर प्लांट को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद सीएमडी विद्युत निगम कार्यालय धौलपुर पहुंची।
विद्युत निगम कार्यालय में पहुंचने के बाद सीएमडी ने अधिकारियों की बैठक लेने के साथ ही स्टोर का निरीक्षण किया।
जहां स्टोर में नीलाम किया जा चुके ट्रांसफार्मरों को खरीदने वाली कंपनी द्वारा ना उठाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई।
डिस्कॉम सीएमडी ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने विद्युत निगम के रेवेन्यू विभाग के साथ धौलपुर जिले के विद्युत निगम की दूसरी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारियां जुटाई हैं।
उन्होंने बताया कि किसी भी उपभोक्ता को निगम द्वारा अगर दिक्कत आती हैं, तो वह उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सकता हैं।
जिले में विद्युत छीजत को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से वार्तालाप कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
धौलपुर विद्युत निगम कार्यालय में सीएमडी के आने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी शिकायत लेकर सीएमडी से मिलने के लिए पहुंचे।
जहां सीएमडी ने लोगों की एक-एक समस्या को गंभीरता से सुनकर मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को उनकी समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सीएमडी के साथ निरीक्षण के दौरान भरतपुर जोनल चीफ उमेश गुप्ता, धौलपुर अधीक्षण अभियंता आरके वर्मा सहित निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
