ब्रेकिंग…शाहजहांपुर
दिनदहाड़े दसवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या से इलाके में फैली दहशत।
मामूली विवाद के बाद रास्ते में घेरकर छात्र की हत्या की गई है।
घटना के बाद से हत्यारे फरार हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भी भेज दिया है।
अब पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
घटना थाना पुवाया क्षेत्र के कुंवरपुर जप्ती गांव की है।
बताया जा रहा है कि अपने मामा के घर रहकर दसवीं में पढ़ने वाले अपूर्व अवस्थी का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था।
आज अपूर्व अवस्थी पढ़ाई कर घर वापस लौट रहा था।
तभी गांव के ही रहने वाले अनुज मिश्रा, आलोक मिश्रा, और अमित मिश्रा समेत आधा दर्जन लोगों ने अपूर्व को घेर कर सबसे पहले उसकी पिटाई की।
इसके बाद तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी।
घटना को अंजाम देने के बाद गोली मारकर हत्या करने वाले मौके से फरार हो गए।
खबर लगते ही मौके पर परिवार के लोग पहुंचे।
अपूर्व को लेकर परिवार वाले पहले थाने पहुंचे।
इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपूर्व को मृत घोषित कर दिया गया।
दिनदहाड़े हुई 10वीं के छात्र की हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी बताया जा रहा है की हत्या करने वाले आरोपी इससे पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं।
जिनके वीडियो भी वायरल हुए थे।
फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अब पुलिस गोली मार कर हत्या करने वालों की तलाश में ड्यूटी है।
