ब्रेकिंग….संभल
स्कूलों को विलय किए जाने के विरोध में डिप्टी कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,
संभल – आजाद समाज पार्टी काशीराम के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौपा।
वहीं प्रयागराज में हुई घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराए जाने की कार्यकर्ताओं ने मांग उठाई।
आजाद समाज पार्टी काशीराम से जुड़े कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर पहुंच गए।
जहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों को विलय करके बंद करना शिक्षा अधिकार अधिनियम आर्थिक हितों की सुरक्षा के प्रावधानों का उल्लंघन है।
गरीब के बच्चों को सरकार के स्कूलों में शिक्षा मिलना अनिवार्य है।
इसलिए तत्काल स्कूल बंद करने के निर्णय को वापस लिया जाए।
जनपद कौशांबी के लोढ़ा गांव बना सैनी में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।
जनपद प्रयाग प्रयागराज के आइसोट गांव थाना करछना में व्यक्ति को जिंदा जलाने की घटना में 29 जुलाई को करछना में पीड़ित परिवार के आरोपियों तथा स्थानीय लोगों के साथ पुलिस द्वारा पथराव का लाठी चार्ज एवं मोटरसाइकिल को तोड़ना और जलाना इस प्रकरण में सुनील कुमार गौतम दलित युवक की मृत्यु हो जाने पर सभी घटनाओं की सीबीआई निष्पक्ष जांच कराई जाए।
इस दौरान प्रेम सिंघानिया, शहजाद खान, रॉबिंस कुमार, सर्वेश कुमार, अर्जुन सिंह, अयूब अली, राम रईस, नौबत सिंह, सुभाष चंद्र, सुरेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित आदि मौजूद रहे।
