ब्रेकिंग संभल
तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत,
कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया,
हाईवे पर कार के उड़े परखच्चे दिल्ली की तरफ से बदायूं को जा रहे थे कार सवार,
पीछे आ रहीं रोड बेस बस कार बचाने के चक्कर में जा गिरी,
बस में सवार यात्रियों में मची चिख, पुकार,
रोडवेज बस में यात्री बताई जा रहे हैं 8 से 10 लोग सवार,
रोडवेज बस खाई में गिरने से बस परिचालक ने बताया कि यात्री मामूली रूप से हुए घायल,
जुनावई थाना क्षेत्र दिल्ली बदायूं हाईवे रोड पर धनीपुर गांव के निकट का मामला।
